REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की खेतड़ी रोड पर जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में चल रही 66 वीें जिलास्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बाधा दौड़, रील दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपूट और डिस्क-थ्रो में रोचक मुकाबले देखने को मिले। संस्था सचिव भगवती मील और प्रधानाचार्य डॉ.विजयसिंह ने बताया कि छात्र वर्ग गोला फेंक में राकेश एकेडमी पिलानी के विशाल, केएस इंटरनेशनल बगड़ के शिवराज, राजकी उमावि गादली-ठोठी के दक्ष तथा ग्रामोत्थान शिक्षण संस्थान मंड्रेला के योगेश,

ऊंची कूद छात्र वर्ग में सेठ बंशीधर उमावि उदामांडी के विनित, राजकीय उमावि नीमला जोहड़ के राहुल, केएस इंटरनेशनल बगड़ के अमन तथा ऊंची कूद छात्रा वर्ग में राजकीय उमावि बड़ाऊ की मोनिका, राजकीय उमावि कलवा की रिया और हिंद एकेडमी चिड़ावा की खिलाड़ी पायल ने क्रमश:प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग लंबी कूद में चमेली देवी राजकीय उमावि बुहाना की छात्रा रजनीश ने प्रथम, महात्मा गांधी उप्रावि नूहनियां की प्राची ने द्वितीय तथा किड्स गार्डन पिलानी की छात्रा दिव्यांशी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
Advertisement