Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

गहलोत के काफिले के सामने लगे ‘पायलट जिंदाबाद’ के नारे, समर्थकों ने की CM बनाने की मांग

REPORT TIMES 

राजस्थान में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. और अशोक गहलोत गुट के बीच खींचतान हर दिन नए रूप में सामने आती है. ताजा मामला मुख्यमंत्री के करौली दौरे से जुड़ा है जहां गहलोत के हिण्डौन सिटी के श्रीमहावीरजी पहुंचने पर उनके काफिले के सामने पायलट समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है. मिली जानकारी के मुताबिक गहलोत के काफिले के सामने पायलट समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने के लिए नारे लगाए. इसके अलावा काफिले के सामने मौजूद भीड़ में से प्रतियोगी परीक्षाओं में पुराने बैक लॉग भरने की मांग भी उठाई गई.

मालूम हो कि सीएम एक दिवसीय दौरे पर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित महामस्ताभिषेक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे. इससे पहले सीएम सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचें जिसके बाद वह आयोजन स्थल पहुंचें. सीएम ने कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर 4 दिसम्बर तक चलने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत की और मन्दिर कमेटी पदाधिकारियों एवं जैन मुनियों से मुलाकात भी की.

सीएम के सामने पायलट के नारे

जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत का काफिला श्रीमहावीरजी पहुंचने पर पायलट समर्थकों की भीड़ ने काफिले के सामने सचिन पायलट को राज्य का सीएम बनाने की मांग उठाई. समर्थकों ने भीड़ में से सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे काफी देर तक लगाए.

इस घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको पायलट समर्थक शेयर कर रहे हैं. मालूम हो कि बीते दिनों गहलोत गुट के कई मंत्रियों के कार्यक्रमों में सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी हुई है जहां शकुंतला रावत, अशोक चांदना को पायलट समर्थकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था.

जयपुर में भी हुई थी नारेबाजी

वहीं बीते दिनों राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गोपाष्टमी के अवसर पर जयपुर में एक गौ-पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मालूम हो कि सुरेश मिश्रा सीएम गहलोत कैंप के माने जाते हैं. ऐसे में कार्यक्रम में पायलट के पहुंचने पर यहां जमकर नारेबाजी हुई और समर्थकों ने उनके सीएम बनने की मांग दोहराई.

 

Related posts

कुम्हार -कुमावत समाज की ओर से कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का स्वागत

Report Times

सेमरियावां : कोरोना काल में आर्थिक कष्ट उठा रहे शिक्षक- मो अहमद

Report Times

विवेकानंद मित्र परिषद ने चिड़ावा नगरपालिका ई ओ और पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी को लिखा खुला पत्र, पत्र में लिखी कुछ मांगें

Report Times

Leave a Comment