REPORT TIMES
चिड़ावा। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड पांच में पार्षद के निधन से खाली हुई सीट पर मतदान शुक्रवार को होगा। इसको लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया हैं। आज निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मतदान दल को चुनाव पूर्व प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन अधिकारी संदीप चौधरी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए आचार संहिता और चुनाव नियमावली की जानकारी दी और वोटिंग नियमों के बारे में विस्तार से बताया। निर्वाचन विभाग के सुरेन्द्र कुमार ने मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। निर्वाचन के लिए गठित मतदान दल में व्याख्याता राजवीर सिंह, व्याख्याता सुनील कुमार, वरिष्ठ अध्यापक अभय सिंह, शशिकांत शर्मा, विजय कुमार डांगी, अध्यापक राघवेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक दीपक पारीक और कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार शामिल हैं।
शुक्रवार को होगा मतदान :
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम संदीप चौधरी ने बताया की वार्ड पांच के उप चुनाव में निर्वाचन के लिए मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। कॉलेज फील्ड के पास सोलंकी मंदिर में मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम कर सकेंगे। एसडीएम ने निष्पक्ष मतदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Advertisement