REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों पर पुलिस ने आज कार्रवाई की। डीएसपी सुरेश शर्मा और सीआई इंद्रप्रकाश यादव के निर्देश पर विवेकानंद चौक में पुलिस ने करीब दस वाहनों के तुरंत चालान काटे।
वहीं इस दौरान करीब सौ से ज्यादा दुपहिया चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से महिलाओं को समझाया गया। अधिक सवारियां ले जा रहे वाहन चालकों से भी समझाइश की। वहीं भविष्य में हेलमेट लगाकर ही निकलने की शपथ भी वाहन चालकों को दिलाई गई। इस दौरान राजवीर, श्रवण, अमीलाल सहित पुलिसकर्मी कार्रवाई में जुटे रहे।
Advertisement