REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड पांच में पार्षद प्रभुदयाल सोलंकी के निधन से खाली हुई सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। मतदान से पूर्व आखिरी दिन सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोरशोर से लगे है। चुनाव में दिवंगत पार्षद के चचेरे भाई बाबूलाल सोलंकी चुनाव में खड़े हुए है। वहीं हरिसिंह पंवार, ममता कुमारी, नीतू बसवाला और रामकुमार गोरा भी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं । जहां घर – घर जाकर प्रचार करने में प्रत्याशी और उनके समर्थक जुटे हुए है। वहीं सभी प्रत्याशियों के कार्यालयों में भी उनके समर्थक चुनावी गणित में अपने प्रत्याशी को जिताने की जुगत बैठाने में लगे हैं।

ये है वोटों का गणित :
वार्ड में कुल वोट 774 वोट हैं। इनमें खटीक समाज के काफी वोटर हैं। वहीं रैगर समाज, मेघवाल, कुम्हार समाज के अलावा मुस्लिम समुदाय के भी वोटर हैं । हालांकि ऐसी संभावना कम ही है कि किसी समाज विशेष के वोट किसी एक ही प्रत्याशी के पक्ष में डाले जाएं। इस स्थिति में चुनाव का परिणाम काफी रोचक रहने वाला है। स्थानीय वाशिंदों के हिसाब से त्रिकोणीय मुकाबला है। अब किसकी किस्मत चमकती है और किसको जनता चुनकर नगरपालिका में भेजती है। ये तो शनिवार को परिणाम आने पर पता चलेगा।
Advertisement