REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की सूरजगढ़ रोड स्थित राजमंगल होटल में शुक्रवार को 19 जाट रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों का स्नेहमिलन समारोह हुआ। कार्यक्रम में रिटायर्ड हवलदार मोहर सिंह और सुरेश फोगाट ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को एकजुट होकर रहने का आह्वान किया। रिटायर्ड सूबेदार मेजर रामावतार लमोरिया और रिटायर्ड हवलदार सत्यवीर ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।

संस्था के गिरधारी लाल ने सभी का आभार जताया। इस दौरान पूर्व कप्तान हरलाल सिंह, जगराम सिंह, दानसिंह, रामसिंह, नत्थूसिंह, मोतीसिंह, सुभाष सिंह, सुरेशपाल, प्रताप सिंह, रामुराम, सुखलाल बोरा, सूबेदार महावीर सिंह, करणी राम, सूबे सिंह, रोहिताश्व कुमार, प्यारेलाल, गणेशाराम, लोकराम आदि मौजूद रहे।
Advertisement