REPORT TIMES
चिड़ावा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनगढ़ में आज राजस्थान सरकार की दुग्ध योजना का उदघाटन हुआ।प्रधानाचार्य मधु शर्मा के सानिध्य में कक्षा 1 से 8 के बच्चों को पौष्टिक दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया गया। एमडीएम प्रभारी ममता जांगिड़ ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को पौष्टिक दूध पिलाया जाएगा।
जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के लिए 150 ग्राम और उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु 200 ग्राम दूध की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर स्टॉफ सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणजन मोतीलाल पारीक, हवासिंह जांगिड़, दुर्गाप्रसाद स्वामी,विजेंद्र सिंह डूडी, सुरेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Advertisement