REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की पुत्री चंचल पचरंगिया को सम्मानित किया है। उन्हें ये सम्मान सेंट कोलंबस स्कूल फरीदाबाद के वार्षिक उत्सव समारोह में प्रसिद्ध अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने दिया। इससे पूर्व में चंचल सेखसरिया महाविद्यालय चिड़ावा में भी सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में भी सम्मानित हो चुकी हैं।
इसी समारोह में डॉ. पचरंगिया की दोहित्री राजश्री शर्मा को भी अकेडमिक और विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री करिश्मा कपूर, अनुपमा धारावाहिक की अभिनेत्री मदालसा शर्मा और ओलंपिक पहलवान रवि सिंह दहिया थे। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न देशी-विदेशी संस्कृतियों का मिश्रण करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
Advertisement