REPORT TIMES
मण्ड्रेला। कस्बे के वार्ड छह डाबड़ी बाईपास पर पिलानी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्यासी व चिड़ावा के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल का सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में गुरुवार शाम को नागरिक अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यासीन पोलिवाला,उमरदीन सोलंकी, चरणसिंह पूनिया, शरीफ फौजी,बिलाल सैयद,भवर खा,दुलीचंद बोला,मोहम्मद सैफी गोरी,मुंसी काजी,असलम भाटी आदि थे।इमरान सोलंकी,अय्यूब सोलंकी,इस्पाक सोलंकी की अगुवाई में वार्डवासियों ने कैलाश मेघवाल सहित अन्य अतिथियों का साल व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर फारूक खान चौहान,मोहम्मद हुसैन सोलंकी,फारूक सोलंकी,मेघसिंह गोदारा,हारून सोलंकी,तैयूब धंधुरी,इस्पाक चौहान,सब्बीर सोलंकी,इकबाल सैयद,सोयब मंडेलिया, अकबर सोलंकी,रामाकांत पुरोहित,महबूब खान जोया,सलीम काजी,शरीफ खोखर,जावेद अली,उमेद अली सोलंकी,आरिफ पटवारी,सद्दाम मिस्त्री,लियाकत,राकेश पूनिया, सब्बीर सैयद,आसिफ सोलंकी,सत्यपाल कस्वां,सज्जन कोठारी आदि मौजूद थे।
Advertisement