REPORT TIMES
सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है, जिसमें एक्सप्रेस-वे पर हुई दर्दनाक सड़क हादसे को करीब से देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में मिनी ट्रक चालक की लापरवाही साफ नजर आ रही है. इस हादसे में तीन शादीशुदा जोड़ों की एक साथ मौत हो गई थी. वीडियो में मिनी ट्रक चालक पीछे से आ रहे वाहनों को बिना देखे अचानक यू-टर्न लेता है और दर्दनाक हादसा हो जाता है. अचानक यू-टर्न लेने पर पीछे से तेज गति से आ रही कार मिनी ट्रक में घुस जाती है. दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो जाता है.
मिनी ट्रक की लापरवाही से मारे गए दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार
हादसा बीते रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल के पास हुआ था जब परिवार कार में सवार होकर सीकर से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए आ रहे थे. इस हादस में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे.
हिट एंड रन का दोषी मिनी ट्रक चालक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
घटना के बाद बौंली थाना पुलिस ने मिनी ट्रक को लालसोट से जब्त किया है, लेकिन मिनी ट्रक चालक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस लगातार मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश में हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर मिनी ट्रक चालक की लापरवाही सामने नजर आ रही है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस -वे पर बनास पुलिया के निकट मिनी ट्रक से टकराई कार
दौरान एक्सप्रेस – वे पर बनास पुलिया के नजदीक मिनी ट्रक चालक की लापरवाही से ये हादसा हो गया और मौके पर ही 6 लोगो की मौत हो गई थी ,घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसमे साफ तौर पर मिनी ट्रक चालक की लापरवाही सामने नजर आ रही है.
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मंजर देख आंखें हुईं नम
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई थी. ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले पीड़ित परिवार के छोटे-छोटे दोनों मासूम बार-बार अपने माता-पिता को पुकार रहे थे. दोनों मासूम के परिजनों की मौत के बाद एंबुलेंस कर्मी व पुलिसकर्मियों द्वारा घायल मासूमों को उपचार के लिए जयपुर अस्पताल ले जाया गया.