REPORT TIMES
चिड़ावा। झुंझुनू रोड़ स्थित एम. डी. लिटिल फ्लावर स्कूल में गुरुवार को विद्यालय में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व डायरेक्टर श्रीमती समित डांगी ने किया। उन्होंने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। डांगी ने कहा कि डिजिटल होती दुनिया में बच्चे इनडोर गेम्स अधिक पसंद कर रहे है, ऐसे में घर से बाहर निकल कर मैदान में खेलने से उनका मानसिक व शारीरिक विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा। प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण करवाई।

शर्मा ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, त्वाईकोंडो, क्रिकेट, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद चम्मच दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शारीरिक प्रशिक्षक कमल की देखरेख में पहले दिन चार टीमों के बीच कब्बडी के मुकाबले हुए। जिसमे टैगोर टीम विजेता रही। मैदान में मौजूद बच्चों ने खेलों का खूब आनंद लिया। खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में स्कूल कॉर्डिनेटर उदित योगी व दीपाली शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सुनील श्योराण, सुखजिन्द्र बुगालिया, मनीष शर्मा, अनिल, मुकेश, मनीषा योगी, सुमित्रा, निधि, ज्योति, मनीषा सैनी, अंजना, कनिका, पायल, सीमा, रचना, आरती, पुष्पा, अनीता, निर्मला, उषा , मनीषा जांगिड़ , पारुल , अक्षिता , ज्योति शर्मा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement