REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशिष्ट श्रृंखला का आयोजन चिड़ावा महोत्सव के रूप में होने जा रहा है। नगरपालिका की ओर से पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी इस विशेष विजन को लेकर काफी समय से कार्यरत थी। आज इसे लेकर प्रशासन और पुलिस के साथ पार्षदों को बैठाकर विशेष बैठक पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पालिकाध्यक्ष सैनी ने बताया कि चिड़ावा की जनता के लिए ये आयोजन अत्यंत विशिष्ट होगा। इसका शुभारंभ संभवतः 23 दिसंबर को होना है। हालांकि फेरबदल भी संभव है। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं, मनोरंजक प्रस्तुतियां और विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।

ई ओ जुबेर खान ने बताया कि इसी दौरान दो दिन बावलिया बाबा की पुण्यतिथि पर मेले का आयोजन भी होगा। मेला और पूरा आयोजन गोगाजी मंदिर के पीछे मालियों की बगीची स्कूल के मैदान में होगा। इसको लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। एसडीएम संदीप चौधरी ने आयोजन की रूपरेखा की जानकारी ली और पुलिस को पर्याप्त जाब्ता इस दौरान लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें पार्षदों से भी सहयोग करने की बात कही। वहीं सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने भी व्यवस्थाओं को लेकर पालिकाध्यक्ष से चर्चा की। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, पार्षद निखिल चौधरी, रमाकांत, राकेश नायक, सत्यपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, लोकेश कटारिया, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, चरण सिंह, मनोज महमिया आदि मौजूद रहे। इसी दौरान नगरपालिका आए आई ए एस टी सी बोहरा का भी स्वागत किया गया।
Advertisement