REPORT TIMES
बीकानेर: राजस्थान राज्य में स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य के प्राथमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा के चयनित स्कूलों सहित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल व स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल और संस्कृत विद्यालयों में 10 जनवरी से 30 जनवरी तक वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह मनाने के आदेश जारी किए थे।
लेकिन सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शीतकालीन अवकाश बढ़ाए जाने तथा 18 जनवरी के बाद 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होने से राज्य के करीब 30 फीसदी चयनित स्कूलों में निर्धारित तिथि तक वार्षिकोत्सव नहीं हो पाए। जिन स्कूलों में वार्षिकोत्सव नहीं हुए हैं अब उन स्कूलों को 15 फरवरी तक यह आयोजन करने होंगे।