REPORT TIMES
चिड़ावा। दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में झुंझुनूं रोड स्थित एम. डी. लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने 16 पदक जीते। उन सभी बच्चों को मंगलवार को विद्यालय में सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व डायरेक्टर समित डांगी ने पदक प्राप्त करने सभी बच्चों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाध्यापक अंकित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा। शारीरिक प्रशिक्षक कमल देखरेख में तीस बच्चों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया। जिसमें यश, सुजल, आर्यन को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। ये तीनों अब स्टेट लेवल पर खेलेंगे। वहीं अवनी, उश्लेशा, लक्ष्य, वंशिका, रोहित को सिल्वर मेडल प्राप्त हुए। इसके अलावा काव्या, डिपल, दिव्या, याशु, निखील, मानस, पारस, प्रिंस ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल काॅर्डिनेटर उदित योगी, दीपाली शर्मा, सुनील जी, मनीष, सुमित्रा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement