Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

वकीलों का आंदोलन जारी

REPORT TIMES 
चिड़ावा। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एक्ट लाने की मांग को लेकर कोर्ट में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। वहीं वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जयपुर रवाना हुआ। इनमें अध्यक्ष कपिल चाहर, मूलचंद वर्मा, लोकेश शर्मा और अनिल मान शामिल है। ये सभी जयपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी। इधर चिड़ावा में वकीलों ने बार एसोसिएशन के बैनर तले कोर्ट परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया।  आंदोलनरत वकीलों ने कहा कि एक्ट लाए जाने तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार रखा जाएगा।
इस मौके पर विजय डाबला, धर्मपाल सिंह, लक्ष्मीचंद चाहर, खादिम हुसैन, अमित कुल्हरी, रकोश आर्य, विरेंद्र पूनियां, विकास खरडिय़ा, रामवीर सिंह, भीमसिंह, रोबिन शर्मा, अमित महमिया, दीपक स्वामी, सोनू तामडायत, प्रदीप बराला, राजेंद्र गोयल, रवि शर्मा, शीशराम झाझडिय़ा, अशोक कुमार, शीशराम बोला, रवि नूनियां, वीरप्रकाश झाझडिय़ा, दीपक शर्मा, शिवम शर्मा, संजय माहिच, सुशील वर्मा, अरविंद भगत, सुमेर धनखड़, रामविलास शर्मा, रामकिशन तंवर, प्रशांत शर्मा, संदीप बिजारणियां आदि मौजूद थे।
Advertisement

Related posts

सीकर शहर में मौन जुलूस निकाला गया

Report Times

होली के रंग सांवरिया के संग कार्यक्रम 18 मार्च को

Report Times

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हुआ कार्यक्रम

Report Times

Leave a Comment