Report Times
latestOtherक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

चिड़ावा में फिर चोरी : फिर सूने मकान को बनाया निशाना, परिवार गमी में गया हुआ था सीकर, चिड़ावा में पुलिस तंत्र फेल

REPORT TIMES 
चिड़ावा। चिड़ावा शहर में लगातार एक के बाद एक चोरियों की घटनाओं से शहरवासी काफी चिंतित है। लेकिन चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही। एक घर में फिर चोरी हो गई। शहर की अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित एसडीएम ऑफिस में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया के घर के पास एमडी स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप मिश्रा के घर में चोरों ने सेंधमारी की। कुलदीप परिवार सहित अपने पिता का निधन होने पर सीकर गए हुए थे।
वहीं पीछे से मकान के ताला लगा देख चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो कुलदीप को सूचना दी। सूचना पर आज दोपहर में कुलदीप की पत्नी ममता घर पहुंची और देखा तो सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब एक लाख रुपए नगद और कुछ ज्वैलरी चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लगातार चोरियों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। लोगों ने एसपी से कानून व्यवस्था सुधारने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Related posts

हमारी जमीन पर बना है ताजमहल, राजस्थान की BJP सांसद के बयान से नया विवाद

Report Times

मकरसक्रांति के मौके पर दान पुण्य का दौर

Report Times

भरतपुर में ग्रामीणों ने CID टीम पर किया हमला, एक का फूटा सिर, गाड़ी को आग लगाने का प्रयास

Report Times

Leave a Comment