Report Times
politicsताजा खबरें

यूपी के झांसी में पूर्व सीएम अखिलेश बोले- केशव डिप्टी CM नहीं, नौकरी कर रहे हैं।

झांसी उत्तरप्रदेश। “केशव प्रसाद मौर्य नौकरी कर रहे हैं। वह डिप्टी सीएम नहीं, असिस्टेंट मिनिस्टर हैं। असिस्टेंट मिनिस्टर वही कहेगा, जो मुखिया कहेगा। वह अपनी मर्जी से कुछ नहीं बोल सकते। अकेले में जरूर कहते हैं कि पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है। पिछड़े मारे जा रहे हैं। वह पिछड़ों को हक और अधिकार नहीं दिला सकते।” पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बात अपने झांसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को कही।अखिलेश यादव ने कहा, ”एक वीसी के खिलाफ इतनी जांच STF कर रही है। उसे कौन बचा रहा है। उसके बारे में मौर्य नहीं बोलेंगे, क्योंकि वह जानते हैं कि वीसी मुख्यमंत्री के खास हैं। उनके बारे में बोल दिया था, तो अभी विभाग छीना है, अगली बार कुर्सी छीन लेंगे। झांसी में भी दूसरे प्रदेश से वीसी को लगाया गया है, जो RSS से जुड़े हैं।अखिलेश यादव ने कहा, ”जब तक सरकार स्वीकार नहीं करेगी कि भ्रष्टाचार है। तब तक भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। मुख्यमंत्री को खुद स्वीकार करना होगा कि पुलिस वसूली कर रही है। पुलिस से कोई न्याय नहीं मांग सकता। जब तक मुख्यमंत्री खुद स्वीकार नहीं करेंगे। तब तक लॉ एंड ऑर्डर बेहतर नहीं होगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

ज्ञानवापी परिसर: चौथी बार सर्वे रिपोर्ट नहीं सौंप पाई ASI, अब कोर्ट से मांगी तीन हफ्ते की मोहलत

Report Times

गुरुग्राम में आयोजित हुई शूटिंग चैंपियनशिप में शूटरों ने पांच स्वर्ण, कुल 12 पदक जीते

Report Times

आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, दूध, चीनी, दाल से लेकर तेल की कीमत में लगी आग आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, दूध, चीनी, दाल से लेकर तेल की कीमत में लगी आग

Report Times

Leave a Comment