Report Times
politics

जबलपुर एमपी। फ्लैट में शराब पार्टी, लड़कियों समेत तेरह गिरफ्तार, सभी वीआईपी लोगों के बेटे बेटियां।

जबलपुर एमपी। जबलपुर में पुलिस ने भसीन आर्केड के सामने स्थित रितिक अपार्टमेंट में चल रही शराब पार्टी में दबिश दी। यहां से 13 युवक-युवतियों को पकड़ा गया। इनमें टॉप बिजनेसमैन, हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट, सीनियर डॉक्टर्स, सीनियर पुलिस अफसर और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सीनियर लाॅयर्स के बेटे-बेटियां शामिल हैं। अपार्टमेंट में फ्लैट के एक रूम को बार का लुक दिया गया था। पुलिस ने मंगलवार तड़के 3 बजे जब रेड की, तो सभी नशे में धुत मिले। आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट और एमपी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रितिक अपार्टमेंट में कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजा रहे हैं। पुलिस पहुंची तो वहां कमरे में काफी शराब की बोतलें रखी मिलीं। पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है। CSP प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि जिस समय अपार्टमेंट में कार्रवाई की गई, उस समय सभी लाउड म्यूजिक पर डांस कर रहे थे।

Related posts

Lok Sabha Election 2024: 220 स्टार प्रचारकों में जानिए कितनी हैं महिला स्टार प्रचारक

Report Times

मंत्री दिलावर पर भड़के डोटासरा, इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने के पीछे ये सच्चाई

Report Times

शादी vs लव जिहाद, धर्म परिवर्तन पर 10 साल की सजा, राजस्थान का धर्मांतरण विरोधी कानून?

Report Times

Leave a Comment