Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘युवा वर्ग गहलोत सरकार से त्रस्त’ सिंह बोले- अगले 20 साल तक कांग्रेस नहीं कर सकती वापसी

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. सिंह ने जयपुर में सोमवार को कहा कि आने वाले समय में बीजेपी जयपुर  में इतना बड़ा आंदोलन करेगी कि सीएम गहलोत को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ जाएगी. अरुण सिंह बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे जहां उन्होंने जनाक्रोश यात्रा को लेकर भी कई आंकड़े जनता के सामने रखे. सिंह ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ जनता में आक्रोश है कि आने वाले समय में इनका एक भी विधायक अपने क्षेत्र से जीत हासिल नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा त्रस्त जो गहलोत सरकार से हैं, वह युवा हैं और युवा वर्ग ने इस बार संकल्प ले लिया है कि वह इस सरकार को ऐसा उखाड़ फेंकेंगे कि अगले 20 साल तक वह सत्ता में वापसी नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा अरुण सिंह ने राज्य की गहलोत सरकार के 4 साल के शासन पर भी जमकर हमला बोला है. सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार के जंगलराज से जन-जन में आक्रोश है और जनता ने अब सरकार बदलने का मन बना लिया है.

Advertisement

Advertisement

विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सब बैचेन : सिंह

Advertisement

सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा से मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस के विधायक हिल चुके हैं और कांग्रेस लगातारा कह रह रही यात्रा फेल हो गई लेकिन उनको जमीन पर देखना चाहिए. सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार के जंगल राज से त्रस्त जनता जन आक्रोश यात्रा से जुड़ी है और जंगल राज के कारण राजस्थान में उद्योग नहीं लग रहा है और इससे सबसे ज्यादा युवा और किसान आक्रोशित हैं.

Advertisement

वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा गई लोगों की बिजली गुल हो गई और राहुल किसानों के कर्ज पर खामोश रहे लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है.

Advertisement

4 साल में हुए 16 पेपर लीक

Advertisement

सिंह ने आगे कहा कि गहलोत सरकार में जंगलराज का आलम किस तरह का है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पिछले 4 साल के शासन में 16 बार पेपर लीक हुए हैं और पेपर लीक गैंग से जुड़े लोग खुले घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जंगलराज के चलते ही राजस्थान में उद्योग स्थापित नहीं हो रहे हैं और भ्रष्ट अधिकारियों का बोलबाला है.वहीं पेपर लीक के आरोपी की बिल्डिंग पर बुलडोजर एक्शन को लेकर सिंह ने कहा कि अगर समय रहते पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जाती है तो आज लाखों अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी नहीं फिरता.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सचिन पायलट का बनने लगा माहौल? समझें क्यों विरोध का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी कांग्रेस

Report Times

अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र में बीजेपी का घोषणा पत्र

Report Times

विश्व कल्याण को लेकर हुआ विशेष पूजन, हवन में दी आहुतियां, आज होगी शिव परिवार की स्थापना

Report Times

Leave a Comment