REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की अरडावतिया कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर बगीची में विक्की हर्षवाल के संयोजन में श्री रामचरित मानस संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित कमलेश अरडावतिया ने पूजन कराया। पाठ के समापन रामायण जी और हनुमान जी की आरती से हुआ। इसके बाद हवन हुआ। जिसमें पंडित सुनील कुमार शर्मा की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर पंडित कमलेश अरडावतिया, उत्तम शर्मा, रमेश स्वामी, सुभाष पांडे, मृदुल अर्दावतीय, मोनू अरडावतिया, बाबू वर्मा, विनय सोनी, निक्कू कोटवाल, महेंद्र हर्षबाल, मिथुन, कन्हैया अर्दावति, शेखर हर्षवाल, देवेश अजाडीवाल, रविकांत कोटवाल, अरविंद पुजारी, बाबू हर्षवाल, बाबूसिंह राजपुरोहित, अशोक शर्मा,
रवि तामडायत, अभिषेक पारीक, डीके योगी, भवानी भारतीय, महेंद्र जोशी, ज्ञानशंकर पांडे, रवि भारतीय, पंडित सुनील शर्मा, शुभम जोगाई, नटवर कोतवाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement