एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आजाद हिन्द फ़ौज नाम का संघठन बनाकर बिहार में 12 हत्या करने वाले को नीतेश सिंह उर्फ महाराज को गिरफ्तार किया है। एस टी एफ ने ये गिरफ्तार राजधानी के पॉश विभूतिखंड इलाके से की है। एस टी एफ की गिरफ्त में आये नीतेश सिंह उर्फ महाराज पर बिहार में शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिले में कई हत्या करने का आरोप है। नितेश सिंह वर्ष 2019 में शिवहर में रहने वाले राजेश राय की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। राजेश राय की हत्या के मामले में बिहार पुलिस द्वारा उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बिहार पुलिस ने नितेश सिंह के उत्तर प्रदेश में छुपे होने की सूचना मिलने पर एस टी एफ से मदद मांगी थी।
एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने नितेश सिंह की गिरफ़्तारी मामले में बात करते हुए बताया के वो मूलरूप से बिहार के तरियानी, छपरा, शिवहर जिले का रहने वाला है।बिहार के कई जिलों में उसके खिलाफ 9 हत्याओं समेत 17 मुक़दमे दर्ज हैं। एडीजी ने बताया के आरोपी ने पूछताछ में यह कबूला है की माओवादियों ने उसके साले, चाचा और चचेरे भाई के साथ गांव के कई लोगों की हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में उसने आजाद हिंद फौज नाम से संगठन बना लिया था और वह इस संगठन का कमांडर था।एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार ने बताया की नीतेश सिंह ने अभी तक कई माओवादी नेताओं जैसे की कैलाश राम, रामचंद्र साहनी, शिवजी राम, सुनील गुप्ता के साथ साथ कई लोगों की हत्या करी है । इतना ही नहीं , मोतीहारी जिले के पकड़ी दयाल में हुए सामूहिक हत्याकांड में भी नीतेश सिंह आरोपी रहा है । वह अभी तक नौ बार जेल जा चुका है।