Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

स्क्वाड्रन लीडर शहीद कुलदीप सिंह राव का जन्मदिवस सहायता दिवस के रुप में मनाया

REPORT TIMES 
चिड़ावा। घरड़ाना खुर्द में स्क्वाड्रन लीडर शहीद कुलदीप सिंह राव का जन्मदिवस सहायता दिवस के रुप में मनाया गया। शहीद कुलदीप सिंह राव स्मृति स्थल घरडाना खुर्द में शहीद के माता -पिता सहित ग्रामवासियो ने केक काटा व वाटर कूलर का उद्धघाटन किया। इस दौरान शहीद के माता कमलादेवी व पिता सूबेदार रणधीर की ओर से बच्चों को उपहार व मिठाई वितरित की गई। इस अवसर शहीद माता – पिता की ओर से सरला पाठशाला चिड़ावा को बच्चों के लिए सौ किलो गेहूं, दस किलो चावल, पांच किलो दाल व पांच लीटर तेल  खाद्य सामग्री भेंट की।
इस अवसर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घरडाना खुर्द, लोहिया स्कूल चिड़ावा, सरला पाठशाला चिड़ावा के विद्यार्थियों, स्टाफ व ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय गान किया, सैल्यूट दी और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद के पिता रणधीर सिंह राव, शहीद की मां कमला देवी, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह सेवा समिति संयोजक संदीप राव, सेवानिवृत कर्नल रामवतार सिंह, जिला प्रधान फोरम संरक्षक चौधरी हरपाल सिंह राव, पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, रोलपा युवा अध्यक्ष दिनेश साहरण, पूर्व प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राव, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शीशराम राव, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राव, महताब, विद्याधर, कुलदीप, विकास पायल, सुनील, सरजीत राव, देशराज, सोमवीर, राजेंद्र, बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ सहित काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा के जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों पर हुआ पौधारोपण

Report Times

कतर में फंसे 8 पूर्व नौसैनिकों के लिए क्या कर रही भारत सरकार? नेवी चीफ ने बता दिया

Report Times

मेरी गिरफ्तारी लोकतंत्र का काला अध्याय, हेमंत सोरेन ने केंद्र और ईडी पर साधा निशाना

Report Times

Leave a Comment