REPORT TIMES
चिड़ावा। पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय गणतंत्र समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम संदीप चौधरी ने की। उपखंड स्तरीय समारोह डालमिया खेलकूद परिसर में आयोजित किया जाना तय किया गया। जिसके लिए कार्मिकों और अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। समीक्षा बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। ध्वज व ध्वज पोल लगवाने के साथ ही अतिथि अल्पाहार की जिम्मेदारी डालमिया विद्या मंदिर को सौंपी गई।
नायब तहसीलदार संजय खेदड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, बीडीओ रणसिंह चौधरी, बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा, एसीबीईईओ सुशील शर्मा, शिक्षाविद् रामसिंह नेहरा, प्रदीप मोदी आदि आवश्यक सुझाव दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए सीबीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से होगी और समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ होगा। इस दौरान काफी अधिकारी और स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Advertisement