Report Times
latestOtherक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

कपड़े की दुकान में ऊपर से घुसे चोर : करीब 9 हजार रुपए और डीवीआर चुरा ले गए, एक ही तरीके से तीसरी वारदात

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में चोरों ने दुकानदारों की नींद उड़ा रखी है तो वहीं पुलिस भी नाकाम नजर आ रही है। चोरों ने गत रात्रि को शहर की पुरानी तहसील रोड स्थित शिव मार्केट में वर्मा क्लोथ स्टोर में सेंधमारी की और करीब नौ हजार रुपए और डीवीआर चोरी कर ले गए। दुकानदार पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकरलाल वर्मा ने बताया कि रात को दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह किसी परिचित को सामान देने के लिए जल्दी आए थे। दुकान में सामान देने के बाद खुल्ले रुपए देने के लिए गल्ला खोला तो रुपए गायब मिले। इसके बाद दुकान के ऊपर जाकर छत के दरवाजे को संभाला तो दरवाजा खुला मिला।
चोर पीछे से छत पर चढ़े और छत के दरवाजे के लॉक के पास तोड़ा गया और वहीं से चोरों ने एंट्री की। इसके बाद चोरों ने सीधे गल्ले पर हाथ मारा। चोर जाते समय अपने साथ दुकान में लगे डीवीआर को भी साथ ही ले गए। चोरी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इधर लोगों ने लगातार चोरी की वारदातों पर आक्रोश जताते हुए चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान जयप्रकाश वर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, महेंद्र मोदी, पार्षद गंगाधर सैनी, पृथ्वीराज शर्मा, योगेश शर्मा, सत्यनारायण चौधरी, अमित सैनी, नरेंद्र वर्मा, बिल्लू मुरादपुरिया, विकास पायल, अशोक शर्मा सहित काफी संख्या लोग मौके पर जमा हो गए।
Advertisement

Related posts

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, जीएसटी जैसे विषयों पर की चर्चा।

Report Times

भारत लचीलापन और प्रगति का एक शानदार उदाहरण, बोले PM नरेंद्र मोदी

Report Times

सिंघाना एवं पचेरी स्थित खाद बीज फर्मों का हुआ अयोध्या में सम्मान 

Report Times

Leave a Comment