REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की दो सरकारी स्कूलों में आज वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान दोनों स्कूलों में विधायक जेपी चंदेलिया मुख्य अतिथि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विधायक ने दोनों स्कूलों में विकास कार्यों के लिए घोषणा की। राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक ने चारदीवारी ऊंची करवाने के लिए आठ लाख रुपए और श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में इंटरलॉक करवाने के लिए छह लाख रुपए विधायक कोटे से देने का ऐलान किया। राजकला स्कूल में डीएसपी सुरेश शर्मा, सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, सुनील डांगी, जगपाल यादव, बीडीओ रण सिंह, केएम मोदी, अनिता मोदी, रणवीर थालोर, राम सिंह नेहरा, एसीबीईओ सुशील शर्मा, कय्यूम अली आदि विशिष्ट अतिथि रहे। प्रिंसिपल सरोज दाधीच ने सभी का आभार जताया। वहीं अडूकिया स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर के.एम. मोदी ने की।
विशिष्ट अतिथि विद्याधर सैनी, हरि सिंह सांखला, कुंज बिहारी गुप्ता, निरंजन सैनी, सत्यनारायण चौधरी, अनिता मोदी, कुसुम सूरजगढ़िया थे। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा ने विकास कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी पूर्व छात्रों से सहयोग का आह्वान किया। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सत्यनारायण चौधरी परिवार, कांति प्रसाद अग्रवाल, चिड़ावा मित्र परिषद, महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष, पुष्पा सुभाष भगेरिया, अरविंद जांगिड़, मनोहर लाल सैनी, करण सिंह पायल, अशोक कुमार, महेंद्र गुर्जर, प्रदीप मोदी, सुनीता चौधरी, नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया, सूरजभान, शांता सैनी, सत्यवीर बराला, श्यामलाल चेजारा, रेशमा राव, मनोरमा जाट, किशोरीलाल, अमन भास्कर , राजकोर, कुसुम परसाराम सूरजगढ़िया और विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। सत्यनारायण चौधरी ने 5 लाख से मुख्य द्वार बनवाने, मनोज जागिड़ ने लेपटॉप, डॉ. हरि सिंह सांखला ने सीसीटीवी, आंचल भगेरिया ने 11 हजार, के एम मोदी 16 हजार, कुसुम सुरजगढिया ने 11 हजार,लता गुप्ता 11 हजार, सुमन चौधरी ने 11,100 सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ज्योति शर्मा व नरेंद्र कुमार ने किया।
Advertisement