REPORT TIMES
राजधानी जयपुर में 15वीं राजस्थान विधानसभा का 8वां सत्र सोमवार से शुरू हो गया जहां राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत की गई. वहीं बजट सत्र की शुरूआत होने के साथ ही सदन में जोरदार हंगामा हुआ जहां राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पढ़ना शुरू करते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया खड़े हो गए और पेपर लीक पर सरकार पर हमला किया. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने ‘राज्य सरकार वीक है, हर पेपर लीक’ है के नारे लगाए. बता दें कि मौजूदा गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट सत्र है जहां इस बार बजट सत्र को दो चरणों में चलने की संभावना है. पहला चरण बजट से पहले होगा. वहीं अभिभाषण पर चर्चा के बाद कुछ दिन के लिए विधानसभा की बैठक स्थगित की जाएगी. इसके बाद 8 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करेंगे.
बीजेपी विधायकों ने की जमकर नारेबाजी
सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने सदन में मांग रखी कि पेपर लीक मामले की CBI से जांच कराई जाए. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है, आप पर संविधान की रक्षा का दायित्व है, ऐसे कैसे चलेगा. वहीं इसके बाद बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. बीजपी विधायकों ने पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की मांग पर सदन में तख्तियां लहराई. इधर राज्यपाल ने 21 मिनट तक विपक्ष के हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ना शुरू किया और हंगामे के कारण वह इसे पूरा नहीं पढ़ पाए और इसे बीच में ही छोड़ दिया. मालूम हो कि पिछली बार की हंगामे से बजट सत्र की शुरुआत हुई थी जहां पिछले साल भी बजट सत्र के दौरान पेपर लीक का मुद्दा छाया रहा था.
गहलोत बोले- हमें बीजेपी से ज्यादा चिंता
वहीं सदन की कार्यवाही के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा किपेपर लीक की चिंता इनसे ज्यादा हमें है और विपक्ष जानबूझकर यह नाटक कर रहा है ताकि जनता में हमारी उपलब्धि ना पहुंच सके. सीएम ने कहा कि हमारी योजनाओं की जानकारी जनता तक नहीं पहुंचाने के लिए सदन में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होने दिया गया.
बजट सत्र का कामकाज तय करेंगे जोशी
वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ ही जोधपुर के भूंगरा में शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों को भी सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इधर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में सदन की कार्य सलाहकार समिति की एक बैठक होगी जहां सत्र के दौरान का कामकाज तय किया जाएगा. वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दिन और उस पर सरकार की तरफ से जवाब का दिन भी तय किया जाएगा.