REPORT TIMES
राजस्थान के टोंक जिले के देवली में बीते मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां नाड़ी (पानी का गड्ढा) में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक गांवड़ी पंचायत के कल्याणपुरा गांव में एक सरकारी स्कूल के पास बनी पानी की नाड़ी में तीन बालिकाओं ने डूबने के बाद दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं बालिकाओं के नाड़ी में डूबने के बाद गांव वालों ने आनन-फानन में उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन दो बालिकाओं के शव पानी से बाहर निकाले गए. वहीं घटना की सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस की मदद से तीसरी बालिका के शव को भी बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक बालिका में एक 9 साल की किरण और 7 साल की रिया दोनों सगी बहनें थी. वहीं इन दोनों के साथ एक हम उम्र की एक और बच्ची है जिसकी पहचान अंतिमा मीणा है.
पिता का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं घटना के बाद दोनों बहनों के पिता नंदकिशोर मीणा को गांव वाले ढांढस बंधा रहे हैं लेकिन पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल दोनों बहनों के शव देवली ट्रॉमा सेंटर लाए गए हैं. थानाधिकारी देवली जगदीश मीणा का कहना है कि घटनास्थल के पास किसी के नहीं होने से यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी एक के नाड़ी में गिर जाने पर उसे बचाने के चक्कर में तीनों बालिकाएं डूब गई होंगी. इसके अलावा पुलिस का कहना है कि बच्चियां शौच के लिए तालाब के किनारे पहुंची होंगी जहां ढलान पर उनका पैर फिसल गया होगा जिसके बाद एक-एक कर तीनों डूब गई होंगी.
गणतंत्र दिवस की कर रही थी तैयारियां
मृतक बालिकाओं के परिजनों का कहना है कि तीनों बालिकाएं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थी जिसे लेकर वह ड्रेस आदि की तैयारियों में जुटी हुई थी. वहीं स्कूल से आने के बाद तीनों बालिकाएं काफी देर से लापता थी जिसके बाद उनकी तलाश करते-करते परिजन नाड़ी के समीप पहुंचे जहां उनकी चप्पल पानी में तैरती हुई दिखाई दी. इस पर परिजनों और ग्रामीणों को शंका हुई और तलाश करने पर नाड़ी से रिया और किरण के शव निकले. इसके बाद रात के अंधेरे की वजह से तीसरी बालिका के शव निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
देवली थाना अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि उन्हें देर शाम घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तब तक गांव वालों की मदद से रिया और किरण नाम की दो बच्चियों को पानी से बाहर निकाल लिया गया था. वहीं कुछ देर रेस्क्यू के बाद तीसरी बच्ची किरण के शव को भी देर रात तक पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं और परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.