Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

फोटो में कंफ्यूजन से छूटा जुड़वा भाइयों का JEE Exam, मैसेज आया- दो फॉर्म में एक जैसी तस्वीर

REPORT TIMES 

Advertisement

जेईई मेन एग्जाम को लेकर एक हैरानी वाला मामला सामने आया. राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो जुड़वा भाइयों को JEE Main Exam  देना था. हालांकि, एग्जाम से ठीक दो दिन पहले उन्हें मालूम चला कि वे परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे. परीक्षा में नहीं बैठने देने की बकायदा वजहें भी बताई गईं. लेकिन जिन तर्कों के आधार पर जुड़वा भाइयों को एग्जाम देने से रोका गया, वो बहुत ही ज्यादा हैरानी भरी थी. दरअसल, दोनों भाइयों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए. कहा गया कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि एक से अधिक ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में उनके फोटोग्राफ/विवरण हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही जुड़वा भाइयों को ये जानकारी ईमेल के जरिए मिली. दोनों भाइयों को मिले ईमेल में कहा गया कि उनके एडमिट कार्ड ‘संदिग्ध क्रेडेंशियल’ के आधार पर रोका गया है. इन दोनों भाइयों का नाम आदित्य शर्मा और अनुराग शर्मा है, जो नॉन-आइडेंटिकल ट्विन हैं. दोनों ही भाइयों को मिले ईमेल की वजह से वे एग्जाम में हिस्सा नहीं ले पाएं.

Advertisement

Advertisement

NTA ने नहीं दिया स्पष्टीकरण

Advertisement

वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कथित तौर पर अभी तक इस मामले में किसी तरह का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. जुड़वा भाइयों के पिता इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी जिग्नेश शर्मा हैं. वह अपने बेटों को लेकर 23 जनवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. जिग्नेश शर्मा अपने बेटों को एग्जाम दिलवाने के लिए जयपुर आए थे. लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि उनके बेटे एग्जाम ही नहीं पाएंगे, क्योंकि उनके एडमिट कार्ड को जारी ही नहीं किया गया है. जिग्नेश शर्मा ने कहा, ‘उनके (जुड़वा भाइयों) एप्लिकेशन फॉर्म भरने के दौरान मेरे दोनों ही बेटों ने अपने जुड़वां होने की जानकारी एक डिक्लरेशन के जरिए दी थी.’ उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने एडमिट कार्ड को लेकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए एनटीए की हेल्पलाइन पर भी कॉल किया, लेकिन किसी ने उनका फोन नहीं उठाया.

Advertisement

फॉर्म में दी गई थी सभी जानकारी

Advertisement

वर्तमान में बांसवाड़ा में फॉरेस्ट अधिकारी के रूप में तैनात जिग्नेश ने बताया कि एप्लिकेशन फॉर्म फिल करने के दौरान 10वीं क्लास के बोर्ड रोल नंबर समेत पूरी जानकारी दी गई थी. एप्लिकेशन फीस जमा करने के बाद उन्हें कंफर्मेशन के तौर पर फॉर्म नंबर भी जारी हुए. उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को रात 8.30 बजे दोनों को ईमेल आया कि उनके एडमिट कार्ड रोक दिए गए हैं. जुड़वा भाइयों के पिता ने बताया, ‘उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया, जिसे ईमेल द्वारा तुरंत सहायक दस्तावेजों के साथ भेज दिया गया. मैंने इस पर कई बार ट्वीट भी किया और एनटीए को टैग किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. मेरे बेटे अब सदमे में हैं.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

अमृतकाल को कर्तव्य काल बनाएं और स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ें… युवाओं को PM मोदी का संदेश

Report Times

15 राज्यों में कोहरा : 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, MP-राजस्थान में चलेंगी ठंडी हवाएं, तापमान में 2 डिग्री गिरावट की संभावना

Report Times

रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर रेड, 9 लड़की, 4 लड़के लिये हिरासत में

Report Times

Leave a Comment