REPORT TIMES
चिड़ावा। बावलिया बाबा समाधि स्थल पर पुलिस ने स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जिले का पुलिस महकमा बाबा के दर पर नतमस्तक नजर आया। पुलिस की ओर से स्नेह मिलन के नाम से आयोजित समारोह में बावलिया बाबा को प्रसाद का भोग लगाया गया।
ये अधिकारी रहे मौजूद –
एसपी मृदुल कच्छावा, एएसपी तेजपाल सिंह, डीएसपी सुरेश शर्मा, सीआई इंद्रप्रकाश यादव, पिलानी सीआई रणजीत सेवदा सहित जिलेभर के विभिन्न थानों के प्रभारी और अन्य स्टाफ ने बाबा के धोक लगाई और बाबा को हलवे व अन्य प्रसाद का बाबा को भोग लगाया और अन्य पेंडिंग मामलों में शीघ्र सफलता की कामना की।
विभिन्न संगठनों ने किया पुलिस अधिकारियों का सम्मान –
इस मौके पर व्यापार मंडल, श्री श्याम नवयुवक मंडल, श्री श्याम फागोत्सव समिति सहित अन्य संगठनों की ओर से एसपी और पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर पुलिस की ओर से प्रसाद का आयोजन हुआ। जिसमें जिलेभर के पुलिस अधिकारी, स्टाफ और शहर के विशिष्ट जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महेंद्र मोदी, महेंद्र धनखड़, सत्येंद्र कौशिक, डॉ. अनिल लाम्बा, डॉ. रघुवीर मील, डॉ. मनोज जानू, डॉ. जेपी धायल, डॉ. जितेंद्र यादव सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement