REPORT TIMES
उत्तराखंड के जोशीमठ और जम्मू-कश्मीर के डोडा से लोगों के मकानों में दरारें आते हुई तस्वीरों को देखा होगा लेकिन आज जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखने के बाद ये निर्णय हम आप पर छोड़ते हैं कि आप इन लोगों और इस खबर के बारे में क्या राय बनाते हैं. दरअसल यूपी के औरैया जिले में सदर तहसील क्षेत्र के मोहल्ला मदार दरवाजे में स्थित एक साथ लगभग एक दर्जन मकानों में रहस्यमय तरीके से दरारें आ गई.
जिसे लेकर नगर पालिका ने मकान खाली करने और उसमें रह रहे लोगों को ध्वस्तीकरण का नोटिस थमा दिया. इससे पहले मकान में आ रही दरार को लेकर जिलाधिकारी ने टीमें गठित की लेकिन किसी ने भी जांच रिपोर्ट संतुष्ट करने वाले तर्क नहीं पेश किए जिसके बाद जिलाधिकारी ने आईआईटी कानपुर को पत्र लिखा है. मकानों में बढ़ रही दरार के बाद लोगों ने मकानों को खुद ही गिराना शुरू कर दिया है.