REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के विवेकानंद चौक में शाम को राष्ट्रगान के बाद पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को विवेकानंद मित्र परिषद के तत्वावधान में नमन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दी। वहीं देश के प्रति निष्ठा का संकल्प भी सभी ने लिया।
इस मौके पर परिषद के रोहिताश्व महला, महेश शर्मा धन्ना, अमर सिंह कोकचा, सुभाष चंद्र, असलम, शिवकुमार, प्रमोद कुमार सैनी, वीरेन्द्र शर्मा, जयराम स्वामी, जगत सिंह महला, संजय दाधीच, पवन टेलर ‘लाला’, जनार्दन सोनी, अरविंद चौमाल, सुनील मंडरेलिया, सुरेश डालमिया, संदीप फतेहपुरिया, श्यामसुंदर कुमावत, राजहंस शर्मा, संदीप जसरापुरिया, मनोज जसरापुरिया, पंकज वर्मा, मनीष वर्मा, बुधराम वर्मा, रविकांत भगेरिया, सुभाष पंवार, संजय डालमिया, महेश बदनगढ़िया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Advertisement