REPORT TIMES
सूरजगढ़। जाखोद में भाजपा नेता विकास भालोठिया के नेतृत्व में पुलवामा में आज ही के दिन हुए शहीदों को पुष्प अर्पित किये गए । इस मौके पर भालोठिया ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे । उन 40 शहीदों ने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे ।
समस्त देश वासी आजीवन उनके ऋणी रहेंगे। इस मौके पर राहुल कुमार, राजेश ( मोटिया) शुभम शर्मा, मेजर शेखावत, संजय कुमार, दिनेश ठैकेदार,गौलू पारिक,पवन, नवरत्न सिंह, उम्मेद सिंह, अंकित पूनिया, बिजेंद्र सिंह,धौलू सिंह, राजेश मेघवाल, शेर सिंह शेखावत तथा काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Advertisement