REPORT TIMES
चिड़ावा। कांग्रेस के चिड़ावा ब्लॉक (विधानसभा क्षेत्र पिलानी) की डालमिया की ढाणी पंचायत में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पार्टी की रीति नीति से लोगों को अवगत कराया गया। बूथ संख्या 226 – 227 पर ब्लॉक में सरपंच संदीप सैनी व पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सैनी की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेहर कटारिया ने अभियान की जानकारी देते हुए
लोगों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने और कार्यकर्ताओं से जन जन तक राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों और योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राजेश सैनी, अमर सिंह, श्यामलाल सैनी, चिरंजीलाल सैनी, योगेश कुमार, श्रीमती सीमा , सुश्री अंकिता, श्रीमती सुनीता, मनोज कुमार, मनोज शर्मा, राजेंद्र सैनी, गोपीराम इंदौरिया, अमित कुमार, लक्ष्मण राम , ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश सैनी , आशीष सैनी, राहुल, रोहित सैनी आदि उपस्थित रहे।
Advertisement