Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

किसान सभा की बैठक : कार्यकारिणी गठित, महेंद्र मीणा बने अध्यक्ष, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

REPORT TIMES
चिड़ावा। अखिल भारतीय किसान सभा की हीरवा गांव में जगदीश कुमावत की अध्।यक्षता में बैठक हुई । किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल बराला व पर्यवेक्षक जिला महामंत्री मदन सिंह यादव की देखरेख में हीरवा ग्राम कमेटी का गठन किया गया। ग्राम कमेटी में तहसील सचिव शिवकुमार तंवर व तहसील प्रवक्ता राजेंद्र सिंह चाहर ने भी अपने विचार रखे। किसानों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मीणा, सचिव अमरचंद, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह, सह सचिव कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष रामजी लाल व प्यारे लाल को चुना गया। वहीं हरिसिंह महला, सुरेश महला, बनवारी मास्टर, महावीर जांगीड़, कलीम खान, धर्म पाल महला, मंगेज सिंह, लखीराम, जयचंद गोवलिया, बदरुराम, राम सिंह डेलीगेट, देवकरण, दीपक यादव, ओमप्रकाश यादव, शीशराम डूडी, ओमप्रकाश डूडी, राजेन्द्र सिंह यादव, जगदीश प्रसाद डूडी, राजेन्द्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, पवन कुमार व ख्यालीराम को कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए।
ग्राम कमेटी ने चार प्रस्ताव भी पारित
1. पाले से ख़राब फसलों की खेतों में जाकर तुरंत गिरदावरी की जाय।
2.  लंपी बिमारी से मरी गायों का ग्राम पंचायत तुरंत आंकलन करें
3. गांव में पिने के पानी की व्यवस्था जल्दी से जल्दी हो
4. बिजली विभाग जी एस एस पर योग्य कर्मचारियों की नियुक्ति करे।
ये भी रहे मौजूद
बैठक में अविनाश कुमार, योगेन्द्र कुमार,दलीप सिंह, शम्भु,हरनाथ तंवर,अमर सिंह,बिशन सिंह,गुलाब सिंह,जयकरण,महताब सिंह आदि किसान भी मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

दोस्त के निधन पर MLA ने निभाया मामा का फर्ज, बेटी के ब्याह में भरा 11 लाख का भात

Report Times

यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में लड़की को गोली मारी, फिर बॉयज हॉस्टल में खुद को मार डाला

Report Times

चिड़ावा में तिरंगा-राष्ट्रगान परम्परा को पूरे हुए 500 दिन

Report Times

Leave a Comment