REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में एक बार फिर पीला पंजा चल पड़ा। शहर के रेलवे स्टेशन के समीप नगरपालिका चिड़ावा की ओर से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की गई। यहां पर दुकानदारों ने करीब तीस फिट तक अतिक्रमण कर रखा था। स्टेशन के बिल्कुल सटकर चाट पकौड़ी और चाय कुरकुरे आदि कि दुकानों के बाहर टीन शेड लगाकर और मिट्टी डालकर ऊंचाई कर अतिक्रमण किया हुआ था। नगरपालिका जेईएन नवीन सैनी और एसआई नरेंद्र सिंह की अगुवाई में नगरपालिका की टीम बुलडोजर, टैक्टर और ओटोटीपर लेकर मौके पर पहुंची।
इस दौरान जेईएन नवीन सैनी ने पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर लगाकर टीन शेड हटाने और बाहर लगी रेहड़ी व अन्य सामग्री को जब्त करना शुरू किया। जिसके बाद दुकानदार भी हरकत में आ गए और खुद ही दुकान के आगे लगी टीन शेड और अन्य सामान हटाने लगे। इस दौरान मौके पर भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा और पार्षद मदन सिंह डारा ने जेईएन से मिलकर अतिक्रमण हटाने की पहल का स्वागत किया और साथ ही दुकानदारों को अब खुद ही अतिक्रमण हटाने देने का निवेदन किया। जिसके बाद दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के बाद काफी बड़ी जगह अतिक्रमण मुक्त हुई तो स्टेशन के आसपास खुला क्षेत्र नजर आने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मी और नगरपालिका के अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। देर शाम तक अभियान जारी रहा।
Advertisement