REPORT TIMES
चिड़ावा । श्री बिहारी जी मित्र मंडल द्वारा वृंदावन बिहारीजी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज गुरुवार को हुआ। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर सालाना होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे है। पहले दिन सुबह सात बजे वृंदावन पंचकोषी परिक्रमा हुई। इसमें काफी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान के प्रति श्रद्धा झलकी। शाम साढ़े छह बजे चिड़ावा में शोभायात्रा निकाली गई। बिहारी जी मंदिर से शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी श्रद्धालु भी हाथों में ध्वजा लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा सेखसरिया मार्केट, मुख्य बाजार, कल्याणराय मंदिर के परिक्रमा कर पुनः मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। मंदिर में भगवान को विशेष प्रसाद का भोग लगाया। श्रद्धालुओं ने बाबा की ज्योत भी ली

19 और 20 को रहेंगे ये कार्यक्रम –
19 अगस्त शुक्रवार को सुबह से वृंदावन बिहारीजी मंदिर के समीप स्थित पंचपेड़ पूजन एवं जलाभिषेक का कार्यक्रम सुबह सात बजे से होगा। इस कार्यक्रम में श्रद्धालु सपत्निक हिस्सा लेंगे। पूजन के लिए सामग्री समिति द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे से अखंड ज्योत पाठ, छह बजे से शोभायात्रा का स्वागत, रात नौ बजे सेवक सभा तथा रात 11 बजे बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा पंचपेड़ से शुरू होगी। जो बिहारीजी मंदिर तक जाएगी। आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन 20 अगस्त शनिवार को सुबह छह बजे महाआरती होगी। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा।

Advertisement