REPORT TIMES
चिड़ावा। गांव सूजडौला(रामनीया जोहड़) में तीन दिवसीय शहीदों को प्रणाम कबड्डी व एथलीट खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि राजेश दहिया (भाजपा जिला महामंत्री, झुंझुनूं) ने फीता काट कर शुभारंभ किया। राजेश दहिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और ग्रामीण परिवेश का हिस्सा है। ऐसी प्रतियोगिता लगातार होनी चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके।

इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहना स्वागत किया l कार्यक्रम में दलीप स्वामी सरपंच डुडवा, कानू सिंह शेखावत सरपंच सूजडौला, रामनिवास बरबड़, सुनील यादव, शीशराम महला पूर्व सरपंच, गजेन्द्र सिंह शेखावत ग्राम विकास अधिकारी, प्रमोद वरिष्ठ अध्यापक, सुरेश कुमार शारीरिक शिक्षक, सिकंदर चौधरी वरिष्ठ अध्यापक, सरोज मानसिंह श्योराण अध्यक्ष महिला मोर्चा, संदीप शेखावत अध्यक्ष युवा मोर्चा, अनिल सहारण अध्यक्ष सूजडौला विकास समिति, रवींद्र बरवड सहित खिलाड़ी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे l
Advertisement