REPORT TIMES
चिड़ावा। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर आज पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी शहर की नंदी शाला पहुंची। गौशाला में गौवंश को हरा चारा खिलाया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने नंदी गौशाला में सेवा कार्य में जुटे गौसेवकों के कार्यों की जमकर प्रशंसा की और समाज में गौमाता के स्थान को उच्च बताए हुए इनकी सेवा को सर्वोत्तम बताया।

इस दौरान क्रय विक्रय सहकारी समिति चेयरमेन मुकेश कुमार सैनी, सुशील सैनी , लोकेश कटारिया, रामजीलाल सैनी, बिट्टू पारीक, पीयूष सैनी, खुशबू सैनी, ईशा सैनी, दिनेश सैनी, आशुतोष पारीक, आशीष, बंटी, सुंदर, कमलेश आदि मौजूद रहे। सभी ने गौवंश को चारा खिलाया।
Advertisement