Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

क्या 45 दिन में एक लाख के पार जाएगा गोल्ड, सोना ऐसे बना रहा रिकॉर्ड

रिपोर्ट टाइम्स।

सोने के एक बार फिर से अगल रफ्तार पकड़ी है. सोने के दाम देश में तेजी के साथ एक लाख रुपए के करीब पहुंच रहे हैं. अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोने के रॉकेट की रफ्तार पकड़ी हुई है. बीते दो ही कारोबारी दिनों में सोने के दाम में 1,400 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर बात मौजूदा महीने की करें तो 4,500 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है. अगर बात की करें तो 90 हजार रुपए के करीब पहुंच चुकी है. वहीं बात 45 दिनों की करें तो सोने के दाम में 13 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है.

अगर ऐसी ही रफ्तार जारी रही तो देश में गोल्ड के दाम अगले 45 दिनों में एक लाख रुपए के पार सकते हैं. अब आप समझ सकते हैं कि आखिर गोल्ड की कीमत में किस रफ्तार के साथ इजाफा देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शुक्रवार को एक दिन में कितना इजाफा देखने को मिला. फरवरी के महीने में सोना कितना महंगा हुआ. वहीं मौजूदा साल में गोल्ड के किस तरह के आंकड़े देखने को मिले.

दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड

देश की राजधानी दिल्ली में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 14 फरवरी को गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में सोने की कीमत 1,300 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़कर 89,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ये पहली बार है, जब देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची हो. गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 88,100 रुपए प्रति 10 ग्राम देखने को मिली थी. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपए बढ़कर 89,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold

फरवरी में कितना हुआ इजाफा

अगर बात मौजूदा महीने की करें तो सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार फरवरी के महीने में गोल्ड के दाम में 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. 31 जनवरी को सोने के दाम 84,900 रुपए थे. 14 फरवरी को दिल्ली में सोने की कीमत बात करें तो 89,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम 5.30 फीसदी यानी 4,500 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. खास बात तो ये है कि जनवरी के पूरे महीने में गोल्ड की कीमत में 7.54 फीसदी यानी 5,950 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला था. मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.

Gold Jwellery Unspalsh One

मौजूदा साल में डबल डिजिट में रिटर्न

मौजूदा साल यानी 45 दिनों में दिल्ली में गोल्ड ने निवेशकों को डबल डिजिट में रिटर्न देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के कारोबारी दिन 78,950 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिले थे. जिसमें 10,450 रुपए प्रति दस ग्राम इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है बीते 45 दिनों में सोने ने रोज 232 रुपए का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि मौजूदा साल में गोल्ड ने निवेशकों को 13.24 फीसदी की कमाई कराई है. जोकि काफी प्रत्याशित है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों और भी तेजी जा रही रह सकती है.

Gold Resevre (3)

दिल्ली में किस तरह बढ़े गोल्ड के दाम

तारीख सोने के दाम (रुपए प्रति ग्रााम)
31 जनवरी 84,900
3 फरवरी 85,300
4 फरवरी 85,800
6 फरवरी 86,070
7 फरवरी 86,070
10 फरवरी 88,500
11 फरवरी 88,300
12 फरवरी 87,960
13 फरवरी 88,100
14 फरवरी 89,400

45 दिन में सोना जाएगा एक लाख के पार!

साल के शुरुआती 45 दिनों में गोल्ड की कीमत में 10,450 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा लेवल से गोल्ड को एक लाख रुपए तक का आंकड़ा छूने के लिए 10,600 रुपए की जरुरत है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगले 45 दिनों में सोने के दाम एक लाख रुपए जाएंगे. इसका मतलब है कि सोने को अगले 45 दिनों में करीब 12 फीसदी की तेजी होगी. अगर ऐसा होता है तो मौजूदा साल में करीब 27 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. जोकि अपने आपमें एक बड़ी उपलब्धि देखने को मिल सकती है.

Gold Resevre

देश के वायदा बाजार में कैसे रहे आंकड़े

अगर बात मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की करें तो शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. 13 फरवरी को जब बाजार बंद हुआ था तो सोने के दाम 85,809 रुपए देखने को मिले थे. 14 फरवरी को सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली और दाम घटकर 84,687 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. इसका मतलब है कि सोने की कीमत में 1,122 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. अगर बात बीते एक हफ्ते की करें तो गोल्ड की कीमत में 201 रुपए की गिरावट आ चुकी है. जानकारों की मानें तो जिस तरह से इंटरनेशनल मार्केट में अनिश्चितता देखने को मिल रही है, उससे यही लग रहा है कि गोल्ड के दाम में उतार चढ़ाव जारी रह सकता है.

Gold Resevre (2)

एमसीएक्स में किस तरह से देखने को मिले दाम

तारीख सोने के दाम (रुपए प्रति ग्रााम)
31 जनवरी, 2025 82,233
3 फरवरी, 2025 83,283
4 फरवरी, 2025 83,797
5 फरवरी, 2025 84,567
6 फरवरी, 2025 84,444
7 फरवरी, 2025 84,888
10 फरवरी, 2025 85,816
11 फरवरी, 2025 85,523
12 फरवरी, 2025 85,481
13 फरवरी, 2025 85,809
14 फरवरी, 2025 84,687

Gold Price In Delhi

फरवरी में 3 फीसदी का इजाफा

वहीं दूसरी ओर फरवरी के महीने में सोने के दाम इजाफा कम नहीं हुआ है. करीब तीन 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी 2025 को गोल्ड के दाम 82,233 रुपए देखने को मिले थे. जबकि 14 फरवरी को गोल्ड के दाम 84,687 रुपए पर आ गए. इसका मतलब है कि दो हफ्तों में सोने की कीमत में 2,454 रुपए यानी 2.94 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जानकारों के अनुसार गोल्ड के दाम इस तरह का उतार चढ़ाव जारी रह सकता है. फरवरी के महीने में सोने की कीमत 86 हजार रुपए के आंकड़े को पार कर सकती है.

Related posts

भजनलाल सरकार का दूसरा बजट जल्द, लेकिन बड़ा सवाल, पिछले वादे कितने पूरे हुए, कितने अभी भी अधूरे?

Report Times

झुमरीतिलैया : छापेमार कार्रवाई में तम्बाकू उत्पाद बरामद

Report Times

मैं सीएम पद का दावेदार ना था और ना हूं, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

Report Times

Leave a Comment