REPORT TIMES
चिड़ावा। शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान,कृष्णा देवी फार्मेसी कॉलेज का वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह श्रीदादू द्वारा बगड महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन बियानी, अध्यक्षता संस्थान संस्थापक ज्योति कुमार माहेश्वरी, सलिल, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित कार्यक्रम में गणमान्य जन उपस्थित रहे। सीईओ विकास खटोड़, प्राचार्य कुम्भाराम और विवेक कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया ।
Advertisement