Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वागत

जिला स्तरीय कृषि मेला और किसान सम्मान समारोह का आयोजन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से डालमिया खेलकूद परिसर में जिला स्तरीय कृषि मेला और किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति डाॅ. बलराज सिंह थे।  अध्यक्षता प्रवासी उद्योगपति रघुहरि डालमिया ने की और विशिष्ट अतिथि कृषि विश्वविधालय, बीकानेर के पूर्व निदेशक डाॅ. हनुमान प्रसाद, नाबार्ड के जिला प्रबंधक राजेश मीना थे। मेले में अन्नदाताओं की आर्थिक समृद्धि के लिए नवीनतम ज्ञान और तकनीक पर आधारित विभिन्न कृषि उपयोग में आने वाली मशीनरी, उपकरणों, कृषि आदानों व उन्नत किस्म के पशुओं का प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में किसानों ने मेले का अवलोकन किया। क्षेत्र के किसानों ने फसल प्रदर्शनी में भी भाग लिया। कृषि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति डाॅ. बलराज सिंह ने कहा कि किसानों को अपनी आय बढाने के लिए नवीन अनुसंधानों का लाभ लेना होगा और कम पानी वाली फसलों की बुवाई करने के साथ ही वर्षाजल संरक्षण की पद्धतियां अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें खाद्यान की मात्रा वृद्धि पर जोर देने के साथ ही खाद्यानों की पौष्टिकता पर ध्यान देना होगा।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजेश मीना ने नाबार्ड द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।  इस अवसर पर पुलिस उपनिरिक्षक सुरेश शर्मा, विकास अधिकारी रणसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रवासी उद्योगपति एंव ट्रस्टी रघुहरि डालमिया ने कहा कि ऐसे मेलों के माध्यम से किसानों को नवीनतम तकनीकी एंव अनुसंधानों के आधार पर तैयार किये गये कृषि उपकरणों, अधिक उपज देने वाले बीजों, विभिन्न प्रकार की खादों और अन्य कृषि संबधी उत्पादों की जानकारी मिलती है जिसे वे इन नवीन पद्धतियों व उपकरणों को अपनाकर अपनी आय बढा सकते है। रिटायर्ड कृषि विभाग के निदेशक डॉ सहदेव सिंह ने कृषि की नई तकनीक की जानकारी दी । किसानों को कम पानी के लिए धान्या बाजरा एमपी 7878 व  मूंगफली वेस्टर्न किंग 666 के बारे मैं जानकारी दी । उद्यान  विभाग से शीशराम जाखड़ ने बगीचों के बारे में जानकारी दी। रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा ने किसानों को अच्छी किस्म के बीज काम में लेने की सलाह दी । मेले में विभिन्न विभागों की स्टॉल लगी । जिसमें रेलीज इंडिया लिमिटेड ( धान्या सीड्स) को प्रथम स्थान मिला।  डालमिया ट्रस्ट द्वारा सुरजीत ढिल्लन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान होशियार सिंह जलयोद्धा, ग्राम विकास समिति नरहड़ को सवर्श्रेष्ठ ग्राम विकास समिति और पीजीएस ग्रीन का प्रमाण पत्र तथा 5 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा फसल प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों और स्टाल के सवर्श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मेले में आने वाले किसानों के किये गये पंजीयन में से 5 को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में संस्थान सलाहकार निरंजन सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया। संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने संस्थान की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि संस्थान वषर् 2004 से संस्था किसानों की समृद्धि के साथ- साथ वर्षा जल संरक्षण और पयार्वरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है।
Advertisement

Related posts

कस्टमर को फोन करके एप डाउनलोड करवाते, रुपए किए ट्रांसफर

Report Times

अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, फडणवीस के आवास पर घूम रहा अज्ञात व्यक्ति, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Report Times

आशा की किरण, उज्जवल भविष्य का वादा… 370 पर ‘सुप्रीम’ फैसले पर बोले PM मोदी

Report Times

Leave a Comment