Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंविरोध प्रदर्शनस्पेशल

वार्ड सात और आठ में पेयजल किल्लत :  जलदाय कार्यालय के सामने फिर से विरोध-प्रदर्शन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर में पेयजल किल्लत से परेशान वार्डवासी काफी परेशान है।  वार्ड सात और आठ के वार्डवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वार्डवासी लगातार जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। मगर अधिकारी समस्या दूर नहीं कर पा रहे। परेशान वार्डवासी फिर से जलदाय कार्यालय पहुंचे। जहां अधिकारी नहीं मिले तो कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। वार्डवासियों ने जलदाय कर्मचारियों को समस्या से जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा।
बाद में वार्ड की महिलाओं ने ट्यूबवैल के पास भी विरोध-प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड सात के सत्संग भवन से कुछ दूरी पर बना ट्यूबवैल आए दिन खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि ट्यूबवैल की केबल पुरानी हो चुकी है। जो कि लोड बढ़ते ही जल जाती है। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग को केबल बदलवाने के लिए आग्रह किया जा चुका है। मगर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि आए दिन मोटर खराब होने के कारण पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इस मौके पर घीसाराम, राहुल वर्मा, कबीर, रोहिताश्व कुमार, अंकित कुमार, अयुब, सुबेसिंह, हजारीलाल, मेनका, राजबाला, सुमन, विक्रम, बसंतलाल, कपिल कुमार, विमला, मुबारिक आदि मौजूद थे।

Related posts

धर्म के आधार पर नहीं लिया एक्शन, नूंह में बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट में बोली हरियाणा सरकार

Report Times

ब्राह्मणों को संदेश…मेवाड़ साधने का प्लान, जोशी को कमान सौंपने के पीछे ये है सियासी गणित

Report Times

कोटा में सड़क पर गूंजी किलकारी, सवालों में स्वास्थ्य व्यवस्था

Report Times

Leave a Comment