Report Times
latestOtherकरियरचूरूजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिराजस्थानस्पेशल

1 लाख की भीड़, 50 हलवाई बना रहे खाना…जन्मदिन पर चुनावी हुंकार भरने की तैयारी में राजे

REPORT TIMES 

Advertisement

चूरू: राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनावी मोड में आ चुकी है. वह 4 मार्च को चूरू के सालासर बालाजी धाम में अपना जन्मदिन मनाने जा रही है. राजे जन्मदिन कार्यक्रम में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगी, जहां 1 लाख की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. हालांकि राजे का जन्मदिन 8 मार्च को आता है लेकिन वह 4 दिन पहले ही कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.वहीं राजे के सालासर धाम को चुनने के पीछे कई तरह की सियासी अटकलें चल रही है,जो कि चूरू उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का इलाका है. बताया जा रहा है कि राजे जन्मदिन के बहाने चुनावी साल में अपनी सियासी ताकत का नजराना पेश कर दिल्ली तक सीधा संदेश देना चाहती है.बता दें कि राजे के जन्मदिन को लेकर सियासी गलियारों में मची हलचल के अलावा बीजेपी खेमे की गुटबाजी भी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक राजे के जन्मदिन कार्यक्रम के दिन ही बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से विधानसभा घेराव का भी ऐलान किया गया है. इधर राजे के जन्मदिन को लेकर उनके वफादार माने जाने वाले विधायक पिछले 15 दिनों से भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सालासर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे.

Advertisement

Advertisement

राजे का क्या कार्यक्रम रहेगा ?

Advertisement

राजे के जन्मदिवस पर एक विशाल जनसभा का पंडाल सालासर के अंजनी माता मंदिर के पास जूलियासर ग्राउंड में लगाया गया है, जहां करीब 80-90 हज़ार लोगों के आने का प्रबंध किया गया है.वहीं कार्यक्रम स्थल पर लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है जहां 40-50 हलवाई खाने की तैयारियां कर रहे हैं. इसके अलावा रतनगढ़, चूरू, सरदारशहर, राजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं सालासर जाने वाली सड़कें राजे के भव्य पोस्टरों से अटी पड़ी हैं. राजे के कार्यक्रम के मुताबिक वह पहले सालासर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. सालासर मंदिर की ओर से बताया गया है कि राजे मंदिर में पहले पूजा करेंगी और इसके बाद यज्ञ को आहूति देंगी.

Advertisement

1 लाख की भीड़ जुटने का दावा

Advertisement

वहीं मंदिर में जन्मदिन मनाने के बाद राजे नज़दीकी पंडाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. राजे की सभा में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी आयोजित किया जाएगा.इधर राजे की सभा के लिए चूरू के आसपास के 4 जिलों से लोगों को लाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को दी गई ,है जहां लोगों के लिए सैकड़ों वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. राजे के कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत कहते हैं कि कार्यकर्ता अपनी नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. जहां आज से ही वह जुटना शुरू हो गए हैं और कल सुबह राजे पूजा-अर्चना करेंगी.वहीं जयपुर में युवा मोर्चा के कार्यक्रम को लेकर शेखावत ने कहा कि वह पार्टी का प्रोग्राम है और पार्टी के ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर होते रहते हैं, जो वहां होंगे वह सब उसमें जाएंगे. इसके अलावा राजे के जन्मदिन को लेकर वसुंधरा गुट के पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, मांगीलाल पुजारी, सांसद राहुल कस्वां सहित कई बीजेपी नेता जुटे हुए हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

कप्तान रोहित शर्मा ने जाना ऋषभ पंत का हाल, डॉक्टर्स से बात कर लिया हेल्थ अपडेट

Report Times

कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष,गहलोत को अध्यक्ष बनाने पर बनी आम सहमति!

Report Times

सूने मकान चोरों ने किया लाखों पर हाथ साफ: पूरा परिवार रहता दिल्ली:पुश्तैनी मकान से 1.50 लाख का कैश और सोने-चांदी के जेवरात पार

Report Times

Leave a Comment