Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

चिडावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह और उसका साथी गिरफ्तार, 32 बोर पिस्टल और दस जिंदा कारतूस बरामद

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के  छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह खुड़िया  और उसके साथी नगेंद्र सिंह आलमपुरा को हथियार जब्त कर गिरफ्तार किया है। एसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि प्रशिक्षु एसआई अभिलाषा ने मुखबिर की सूचना पर पिलानी बाईपास पर डीएसटी टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की और मौके से मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह और उसके साथी नगेंद्र सिंह आलमपुरा की तलाशी ली। इनके पास से एक 32 बोर की पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए। पिस्टल और कारतूस जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। खुड़िया निवासी और छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह के पास देशी पिस्टल मय मैगजीन तथा उसके साथी आलमपुरा के नगेंद्र सिंह की जेब से प्लास्टिक के थैले से दस जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने अवेध हथियार व जिंदा कारतूस जब्त एक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसआई कैलाश चंद्र ने बताया  कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है
ये थे टीम में शामिल
प्रोबेशन एसआई अभिलाषा, डीएसटी हेड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा, हरिराम, महेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, हरीश, प्रदीप डागर, संदीप बोराण, सुरेश बिजारनिया, विकास यादव, अमित सिहाग, जगदीश, चालक जोगेंद्र बराला आदि शामिल थे। वहीं डीएसटी हेड कांस्टेबल हरिराम और आसूचना अधिकारी अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा।
Advertisement

Related posts

‘कुछ दिन पहले रिनोवेशन, फिर कैसे गिरा पुल?’ मोरबी हादसे पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल

Report Times

गोवा के 8 कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल, विधानसभा में सिर्फ 3 MLA की बची पार्टी; भारत जोड़ो यात्रा के बीच झटका

Report Times

चिड़ावा : समझाइस के बाद निकाली सांड की बैकुंठी

Report Times

Leave a Comment