Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

एम.डी. ग्रुप आफ एजुकेशन में फेयरवेल पार्टी ”आरम्भ -2023” का सफल आयोजन

 REPORT TIMES 
चिड़ावा। झुंझुनूं रोड स्थित  एम.डी.ग्रुप ऑफ एजुकेशन में शनिवार को कक्षा 12 के  विद्यार्थियों का विदाई समारोह आरम्भ – 2023 बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, प्रबंधिका समित डांगी, एचआर अजीज खान, प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा और स्टाफ ने सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदि में विद्यार्थी जमकर थिरके।  इस कार्यक्रम में राजस्थानी, पंजाबी व लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर इस पल को यादगार बनाया। एम.डी.ग्रुप ऑफ एजुकेशन और जूनियर विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया । कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार भेंट करके उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की।
इस अवसर पर चेयरमैन एम सुनील कुमार डांगी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट करते हुए कहा  कि ज्ञान का कोई पर्याय नही होता तथा भावी जीवन में सफल होने के लिए एक निश्चित लक्ष्य बनाये और उस  पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करें। संस्था प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा परिणामों के प्रति सजग किया। मिस फेयरवेल  व मिस्टर फेयरवेल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।  जिनमें  मिस फेयरवेल – शरीन बानो व मिस्टर फेयरवेल  लक्ष्य मान रहे। सभी विद्यार्थियों के भोजन व तिलकार्चन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलदीप मिश्र,  जितेन्द्र शर्मा,  पंकज पाठक, ज्योति बलवदा, मुकेश सैनी,  जगदेव पूनिया, अंकित गोयल, नरेश ओला, सुभाष सैनी,  अशोक सैनी, नितिश वर्मा, साया जांगिड़, मोनिका, सुरेन्द्र डारा, योगेन्द्र शास्त्री, अनिता झाझड़िया, मनिता शर्मा, सुभाष  चन्द्र सैनी, मुमताज अहमद, प्रियंका चौधरी, उपेन्द्र कौशिक, गोपाल, रविन्द्र कुमार , सुरेन्द्र कुमार, डॉ. विवेक कुमार, सुभाष वर्मा, नवाब शेख, मंजू मेम, राजेन्द्र गौरखा, धर्मेन्द्र डाँगी, विनोद कुमार, सत्यवीर, हर्ष वर्मा, प्रविंद्र कुमार  डांगी आदि उपस्थित रहे ।
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं में 1 लाख लोगों पर है 4209 करोड़ रुपए का कर्ज, 0.40% ब्याज वृद्धि से देना होगा 29.30 करोड़ रुपए प्रति माह अधिक ब्याज

Report Times

जाखोद में पुलवामा शहीदों को किया नमन

Report Times

‘मंत्री-विधायक सड़कों पर चलें, धक्के खाएं और घुटने छिलाएं; राहुल का कांग्रेस नेताओं को संदेश

Report Times

Leave a Comment