Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

BJP में आपसी कलह का नया चैप्टर! वीरांगनाओं के बहाने दिखी किरोड़ी-पूनिया की कड़वाहट

REPORT TIMES 

Advertisement

जयपुर: राजस्थान की राजधानी में शनिवार के दिन का हासिल बीजेपी और कांग्रेस दोनों के हिस्से गया जहां वीरांगनाओं के पिछले 10 दिनों से चल रहे आंदोलन के पटाक्षेप में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस बदसलूकी पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन हुआ वहीं सीएम अशोक गहलोत ने अन्य वीरांगनाओं से मिलकर मामले हवा का रूख बदल दिया. ‘बाबा के सम्मान में, बीजेपी मैदान में’ के नारे के साथ बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में बीजेपी के सभी दिग्गज नाम प्रदर्शन में शामिल हुए जहां किरोड़ीलाल मीणा के साथ हुए पुलिस के बर्ताव को निंदनीय बताते हुए सरकार के खिलाफ लंबी लड़ाई की मुनादी की गई लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान भी एक बार फिर बीजेपी के भीतर छिड़ी कलह उजागर हुए बिना नहीं रही. राजस्थान में चुनावी साल को देखते हुए पूनिया के खिलाफ नारेबाजी दिनभर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा.किरोड़ी के समर्थन में भले ही बीजेपी के नेता एक जाजम पर दिखे लेकिन मीणा के समर्थकों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी नाराजगी जताई और 11 दिन तक मीणा के आंदोलन से बीजेपी की दूरी पर बीजेपी मुख्यालय के बाहर सतीश पूनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. किरोड़ी लाल के समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए हाय-हाय के नारे लगाए. किरोड़ी समर्थकों का कहना था कि जब किरोड़ी लाल 11 दिन से वीरांगनाओं को लेकर आंदोलन कर रहे थे तब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उनका समर्थन नहीं किया और वह एक बार भी धरना स्थल पर मीणा से मिलने नहीं गए.

Advertisement

Advertisement

…फिर दिखी बीजेपी में दो फाड़ !

Advertisement

दरअसल किरोड़ी लाल मीणा किसी मुद्दे पर अकेले ही आंदोलन और धरना देने के लिए जाने जाते हैं और उन्हें पार्टी की ओर से अप्रत्यक्ष तौर पर ही समर्थन मिलता है लेकिन इस बार किरोड़ी समर्थकों के सब्र का बांध टूट गया और वह पूनिया के खिलाफ नारेबाजी पर उतर आए. प्रदर्शन के दौरान ही बीजेपी के ये दो फाड़ साफ दिखाई दिए जहां किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों का हुजूम दिखाई दिया और पूनिया के खिलाफ बना माहौल जमीन पर उतर आया. किरोड़ी समर्थकों का कहना है कि जब आंदोलन चल रहा था तब उसको उग्र बनाने और आगे बढ़ाने की बजाए सतीश पूनिया ने पुलिस को गिरफ्तारी देकर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की है. हालांकि शनिवार को ऐसा पहली बार हुआ जब किरोड़ी के समर्थन में बीजेपी के सभी नेता पहली बार एक साथ मंच पर नजर आए.

Advertisement

पेपर लीक आंदोलन में पूनिया पर खड़े किए सवाल

Advertisement

मालूम हो कि पिछले महीने जयपुर में पेपर लीक के मामले में दो सप्ताह से अधिक डेरा डाले बैठे किरोड़ी लाल मीणा ने खुद सतीश पूनिया पर निशाना साधा था. आंदोलन के 12वें दिन मीणा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब पूनिया मुझसे मिलने आए थे तो उन्होंने कहा था कि कल से पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन शुरू होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मीणा ने कहा कि जिस मुद्दे पर पूनिया की अगुवाई में बीजेपी को खड़ा होना था, मुझे दुख है कि उस मजबूती से पूनिया और बीजेपी खड़ी नहीं हुई. सांसद ने कहा कि सतीश पूनिया के पास राजस्थान बीजेपी की जिम्मेदारी है और वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, इसके बाद भी वे इस मामले पर बिल्कुल भी आक्रामक नजर नहीं आए.

Advertisement

पीएम मोदी के दौरे पर दिखी दूरियां

Advertisement

वहीं पीएम मोदी के दौसा दौरे को लेकर किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ तैयारियों में जुटे हुए थे और गांव-गांव जाकर पीले चावल बांट रहे थे जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम मीणा हाईकोर्ट में होना बताया जा रहा था लेकिन आखिरी मौके पर प्रदेश संगठन की ओर से मीणा हाईकोर्ट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई और कार्यक्रम का स्थान बदलने को लेकर दिल्ली फीडबैक दिया गया जिसके बाद कार्यक्रम की जगह बदल गई. इस दौरान भी किरोड़ी के समर्थकों ने पूनिया को आड़े हाथों लिया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

हिंदुस्तान में नयी ऑल्टो लॉन्च कब?

Report Times

चिड़ावा : विहिप ने किया कार सेवकों के सम्मान

Report Times

माया रूपी आवरण का जब भगवान हरण कर लेते है तो ही संसार से मुक्ति : तिवाड़ी

Report Times

Leave a Comment