Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

रसोई में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस; परिजनों ने किया हंगामा

REPORT TIMES

Advertisement

जैसलमेर: राजस्थान से सरहदी इलाके में एक युवक की फंदे से लटकी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया जहां शहर के गांधी कॉलोनी में एक युवक का शव घर की रसोई में लटका हुआ मिला जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले 3 दिनों से अपने परिजनों के संपर्क में नहीं था और अचानक उसकी लाश मिली है. घटना के बाद अब परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है. इससे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए.इधर युवक की मौत मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया जहां गुस्साए लोगों ने कई घंटों तक शहर कोतवाली के सामने सडक़ पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया और शहर के सबसे फेमस हनुमान चौराहा के सर्किल पर जमकर तोडफ़ोड़ की.जानकारी के मुताबिक रविवार को गुस्साए लोगों की एक भीड़ पुलिस कोतवाली के सामने पहुंच गई जहां सडक़ पर टायर जला कर रोष जताया गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं शाम तक लोगों को समझाइश कर पुलिस ने युवक का शव उठाने के लिए परिजनों को मनाया.

Advertisement

Advertisement

चौराहे पर की जमकर तोड़फोड़

Advertisement

वहीं युवक की संदिग्ध मौत से नाराज लोगों ने शहर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहे पर पहुंचकर वहां सर्किल की पत्थर की थम्बलियों को तोड़ दिया और पिलर वहां से उखाड़कर सड़क पर फेंक दिए. इसके अलावा कुछ मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. बता दें कि केसुओं की बस्ती में रहने वाला युवक रफीक खां (22) पुत्र कासम खां की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है जिस पर लोगों के विरोध के बाद अब पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है.

Advertisement

दो दिन पुरानी हो गई थी लाश

Advertisement

गौरतलब है कि शहर के गांधी कॉलोनी में रविवार को एक घर में युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इसके बाद युवक रफीक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए शव लेने से मना कर दिया. वहीं पुलिस ने इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया जहां पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

समाजसेवी दिनेश दाधीच की ओर से दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

Report Times

उत्तराखंड की महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक, यूपी-हरियाणा की महिला अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

Report Times

1500 रुपये नहीं लौटाए तो युवक को स्कूटर से बांधकर सड़क पर 2 किमी तक घसीटा, पुलिस हिरासत में आरोपी

Report Times

Leave a Comment