Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

विश्व उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता समिति द्वारा आयोजित हुए जागृति कार्यक्रम, सैकड़ो ने शोषण का प्रतिकार करने व जल का अपव्यय छोड़ जल भक्त बनने की ली शपथ

REPORT TIMES 
चिड़ावा। झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में उपभोक्ता चेतना व जल संरक्षण के लिए चलाये जा रहे उपभोक्ता चेतना सप्ताह के तहत विश्व उपभोक्ता दिवस पर शहर की तीन शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी व जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को जल भक्त बनाने का संकल्प लिया। भगेरिया पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि समिति के जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप विद्यालय निदेशक आँचल भगेरिया, समिति के जिला संगठन मंत्री कैप्टन शंकर लाल महारानियां, ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, जिला मंत्री तेज प्रकाश सोनी, नगर अध्यक्ष।रजनीकांत मिश्रा व जिला कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गोपाल महमिया थे। राजकीय जमनादास अडूकिया विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रदीप मोदी ने की। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों व विद्यर्थियों ने शोषण का प्रतिकार करने व जल का अपव्यय छोड़ने व जल भक्त बनने की शपथ ली। शहर के राजकीय विद्यालय मालियों की बगीची में आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महेन्द्र वर्मा ने की यहाँ भी सभी ने जल भक्त बनने की शपथ ली इस दौरान गणमान्य जन, विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

किसानों पर बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि का कहर, पूनिया बोले- सरकार जल्द मुआवजा दे

Report Times

चिड़ावा के पूर्व प्रधान मेघवाल का मण्ड्रेला के वार्ड छह में हुआ नागरिक अभिनंदन

Report Times

राजस्थान टीचर पेपर लीक मामला : 40 से अधिक लोग गिरफ्तार, 10-10 लाख में बेचा पेपर

Report Times

Leave a Comment