REPORT TIMES
चिड़ावा। थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव में एक युवक ने अपने घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की सूचना पर सुलतान चौकी प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे व युवक के शव को पेड़ से उतरवाकर घटना स्थल का जायजा लिया। युवक पदमपुरा निवासी किशोरीलाल मेघवाल था।

युवक की उम्र लगभग 23 वर्ष है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिड़ावा सीएचसी लाया गया जहाँ पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में युवक की पत्नी के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करेगी।
Advertisement