REPORT TIMES
चिड़ावा– भारतीय सेवा समाज, डालमिया सेवा ट्रस्ट एवं बसंत लाल बनारसी लाल सेखसरिया चैरिटेबल ट्रस्ट चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सेखसरिया हॉस्पिटल में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्रह्मलीन स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

सेखसरिया ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि सतीश शर्मा ओजटूवाले एवं चिकित्सा यूनिट प्रभारी सवाई सिंह रतनू ने बताया कि प्रत्येक माह की 18 तारीख को आयोजित होने वाले निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण शिविर में डॉक्टर जोगेंद्र सिंह, डॉक्टर महावीर सिंह ने शिविर में आये 215 रोगियों की जांच कर 1 महीने की दवा का निशुल्क वितरण किया।
Advertisement